शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

फरीदाबाद में वाईएमसीए तक मेट्रो

फरीदाबाद| Naidunia| Last Modified मंगलवार, 27 मार्च 2012 (01:19 IST)
सोमवार को सेक्टर-15ए स्थित जिमखाना क्लब में शहर की मेट्रो परियोजना के सहमति पत्र पर प्रदेश सरकार की ओर से नगर एवं ग्राम आयोजना वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एसएस ढिल्लो और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से प्रोजेक्ट निदेशक कुमार केशवन ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बदरपुर-वाईएमसीए मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दोबारा से जिले में विकास की गंगा बहेगी। यह प्रोजेक्ट जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जहां दिल्ली और के बीच यातायात तालमेल बेहतर होगा। वहीं जिले के आर्थिक विकास को बढ़ावा भी मिलेगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बल्लभगढ़ और नहर पार भी मेट्रो सेवा पहुंचाई जाएगी। इन स्थानों को जोड़ने के लिए सरकार निजी क्षेत्र भागीदारी (पीपीपी) नीति अपनाई जाएगी। बदरपुर से वाईएमसीए तक का मेट्रो प्रोजेक्ट वर्ष 2014 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस मेट्रो लाइन की लंबाई 13.875 किलोमीटर है, जिसमें सराय ख्वाजा से वाईएमसीए तक नौ मैट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में 2494 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 1557.40 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार खर्च करेगी।

और भी पढ़ें : फरीदाबाद मेट्रो