शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

सुधींद्र व हरप्रीत दिखाएंगे आईपीएल में दमखम

रायपुर| Naidunia| Last Modified शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012 (00:56 IST)
छत्तीसगढ़ के दो युवा क्रिकेटर टी. सुधींद्र व हरप्रीत सिंह भाटिया इस बार रोमांच से भरपूर आईपीएल-5 में दमखम दिखाएंगे। सुधींद्र भिलाई के रहने वाले हैं और हरप्रीत सिंह दल्ली राजहरा के हैं।


प्रदेश के दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश रणजी टीम से खेलते हैं और रणजी में उनके प्रदर्शन को देखकर ही आईपीएल टीमों की नजर प्रदेश के दोनों होनहार क्रिकेटरों पर पड़ी। 20 वर्षीय हरप्रीत इसके पूर्व पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल चुके हैं, जबकि सुधींद्र पहली बार आईपीएल में अपनी गेंदबाजी व बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे। हरप्रीत को पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से दो मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसमें वे अपनी बल्लेबाजी का हुनर नहीं दिखा पाए थे और मात्र 14 रन ही बना पाए थे। वैसे हरप्रीत ने इस साल मुश्ताक अली ट्राफी के पांच मैचों में 129 रन बनाए हैं। इस बार वे कोलकाता नाइट राइडर्स से चूके मौकों को पुणे वॉरियर्स के साथ भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे। हरप्रीत इसके पूर्व इंडिया अंडर-19 व सेंट्रल जोन टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।


आईसीएल का अनुभव काम आएगा

भिलाई के मध्यम तेज गेंदबाज टी. सुधींद्र भले ही आईपीएल-5 में पहली बार खेल रहे हों, लेकिन वे आईसीएल में दिल्ली जायंट की ओर से अपना हुनर दिखा चुके हैं। आईसीएल खेलने का उनका अनुभव इस बार आईपीएल में काम आएगा। 27 वर्षीय सुधींद्र का प्रदर्शन इस साल रणजी में शानदार रहा है। वे देशभर में रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस सत्र में कुल सात मैचौं में 40 विकेट लिए। इसके अलावा सुधींद्र ने बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया। साथ ही वे मुश्ताक अली ट्राफी के पांच मैचों में उन्होंने नौ विकेट हासिल किए।

और भी पढ़ें : 0 सुधींद्र डेक्कन चार्जर्स व हरप्रीत पुणे वॉरियर्स से खेल रहे