शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

New Parliament Building: नए संसद भवन पर पक्ष-विपक्ष में जंग, विपक्ष ने बताया राष्ट्रपति का अपमान

नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है। इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उद्‍घाटन प्रधानमंत्री मोदी को करना चाहिए या फिर राष्ट्रपति को? करीब 20 दलों ने 28 मई को होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, वहीं एनडीए के अलावा बीजद, टीडीपी, जेडीएस आदि दल इस आयोजन को लेकर सरकार के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने तो पिछले दिनों नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान स्पष्ट संकेत दिया था कि वे विपक्षी दलों के पाले में खुद को नहीं रखना चाहते। वहीं कांग्रेस की आपत्ति के बाद जदएस नेता कुमारस्वामी ने यहां तक कह दिया कि वे कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं। नए संसद भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं जबकि विपक्ष का कहना है कि यह काम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। सत्ता पक्ष के लोगों ने विपक्षी दलों के रुख को देश का अपमान बताया है, वहीं विपक्ष अब भी अपनी मांग पर अड़ा हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्‍घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए। #NewParliamentBuilding #NewParliamentPhotos #ParliamentBuilding #SansadBhawan #parliament #newsansadbhawan #parliamentbuildingcost #parliamentbuildingfacts #oppositionparties #pmmodi #bjp #congress #inauguration #Exclusive #breakingnews कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत दुनिया का पहला लोकतंत्र होगा जिसे अपना नया संसद भवन बनाने की जरूरत पड़ी। दुनिया के किसी भी लोकतंत्र ने अपने इतिहास में संसद भवन को नहीं बदला। जरूरत पड़ने पर उसकी मरम्मत जरूर करवाई। हमारी संसद विदेशी संसदों की तुलना में अपेक्षाकृत कम उम्र की और बेहद मजबूत इमारत है। शर्मा का कहना है कि इससे भारत की आजादी का इतिहास भी जुड़ा है। विपक्ष इस पूरे घटनाक्रम को राष्ट्रपति के अपमान से भी जोड़ रहा है। विपक्ष की बात में इसलिए भी दम है, क्योंकि राष्ट्रपति भारत का संवैधानिक प्रमुख होता है। संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार संघ के लिए एक संसद‌ होगी, जो राष्ट्रपति और 2 सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम राज्यसभा और लोकसभा होंगे। अपने काम की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/utility सिनेमा जगत (बॉलीवुड) की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/entertainment देश-दुनिया की खबरें, बॉलीवुड न्यूज, धर्म-ज्योतिष आदि पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/ ऐसे ही वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- https://www.youtube.com/channel/UCUwiVO9Uq7ks1LWHHY7ZARQ वेबदुनिया हिन्दी के इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी आप जुड़ सकते हैं- Facebook : https://www.facebook.com/webduniahindi/ Twitter : https://twitter.com/webduniahindi Instagram : https://www.instagram.com/webduniahindi/ वेबदुनिया हिन्दी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.webdunia.app&hl=en