Donald Trump भड़के, हमास की देरी पर नाराज,क्या इजरायल-हमास संघर्ष विराम खतरे में है,जानें पूरा मामला
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता अब खतरे में पड़ता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने बंधकों की रिहाई में देरी की तो यह समझौता रद्द हो सकता है। आइए जानते हैं पूरा मामला!
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर शनिवार दोपहर तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो यह संघर्ष विराम समझौता खत्म हो सकता है। उन्होंने इजराइल को भी यह संदेश दिया कि अगर बंधक नहीं छोड़े गए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
हमास ने इजराइल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बंधकों की रिहाई में देरी करेगा। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस मुद्दे पर सुरक्षा अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
#israelhamasceasefire #gazaunderattack #hostagerelease #hamasvsisrael #hostagesituation #netanyahu #trump #trumpongaza