सफलता पाना है तो आजमाएं यह 4 सरलतम उपाय...
* फेंग शुई टिप्स : इन चार उपायों से मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता...
पिछले कुछ समय से वास्तुशास्त्र/ फेंगशुई (Vastu-Feng Shui) का चलन काफी बढ़ा है। वास्तुशास्त्र/फेंगशुई के उपाय सफलता, समृद्धि, शांति और सौभाग्य देने वाले माने गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे 4 सरलतम उपाय जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में काफी हद तक मदददगार साबित हो सकते है -
1. आप जिस बॉक्स, तिजोरी या अन्य वस्तु जिसमें रोज की आमदनी के रूप में पैसे रखते हैं, उसमें एक दर्पण या मिरर लगाएं ताकि रुपए या पैसों की कोई सीमा वृद्धि उसमें दिखाई दे।
2. गर्म व ठंडे स्वभाव की वस्तुओं को एक के ऊपर एक या साथ-साथ न रखें, जैसे फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव ओवन या टोस्टर।
3. हमेशा अपने टेबल या ऊपर की छत से एक डायमंड कर क्रिस्टल ऐसे लटकाकर रखें जिसमें आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न दिखे। आपको फैसला लेने में मदद मिले।
4. अपने बैठने की जगह के पीछे पहाड़ या दौड़ते घोड़े का चित्र बनाएं। प्रेरणास्पद चित्रों का प्रयोग करें।