गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yati Narasimhanand raised questions on India Bangladesh
Last Updated :मेरठ (यूपी) , सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (11:40 IST)

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला पर यति नरसिंहानंद ने उठाए सवाल

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला पर यति नरसिंहानंद ने उठाए सवाल - Yati Narasimhanand raised questions on India Bangladesh
Yati Narasimhanand raised questions : भारत और बांग्लादेश (India Bangladesh) के बीच 9 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच से पहले गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम के महामंडलेश्वर महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narasimhanand) गिरि ने कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में हमारे लोग (Hindu) मारे गए हैं और हमारी सरकार बांग्लादेश को यहां क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित कर रही है।

 
हमारी बहनें और बेटियां उन पर फूल बरसा रहीं : नरसिंहानंद ने यहां बातचीत करते हुए कहा कि स्थिति यह है कि बांग्लादेश में हमारे लोग (हिन्दू) मारे गए हैं और हमारी सरकार बांग्लादेश को यहां क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि और बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी यहां आकर यह कहने से नहीं डरता कि तुमने इतने हिन्दुओं को मारा है, ऐसे में अगर तुम दिल्ली जाओगे तो कोई हिन्दू तुम पर पत्थर नहीं फेंकेगा। वे हमारे 5 सितारा होटलों में रह रहे हैं। हमारी बहनें और बेटियां उन पर फूल बरसा रही हैं। हमारे लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और मैच चल रहा है और पूरी दुनिया इसका आनंद ले रही है। यह हम हिन्दुओं का काम है।
 
बांग्लादेश में अशांति में लगभग 650 लोग मारे गए : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच बांग्लादेश में हाल ही में हुई अशांति में लगभग 650 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट में न्यायेतर हत्याओं, मनमानी गिरफ्तारियों और हिरासतों की रिपोर्टों की गहन, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का सुझाव दिया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, केन्द्र सरकार को भी दी सलाह