बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Taufik broke the idol of Hanuman
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (22:31 IST)

Lucknow : टीका लगाकर लखनऊ के मंदिर में घुसा, तौफीक ने तोड़ डाली हनुमान की मूर्ति, लगाए नारे

Lucknow : टीका लगाकर लखनऊ के मंदिर में घुसा, तौफीक ने तोड़ डाली हनुमान की मूर्ति, लगाए नारे - Taufik broke the idol of Hanuman
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में स्थित मंदिर की प्रतिमा को एक युवक ने गुरुवार को खंडित कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। स्‍थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उसने नारे भी लगाए।
 
पश्चिमी लखनऊ के पुलिस उपायुक्त एस. चेनप्पा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक नशे की हालत में था। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कारवाई की जा रही है। आरोपी का नाम तौफीक अहमद बताया जा रहा है।
 
चेनप्पा ने बताया कि पुलिस की तमाम एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। अभियुक्त नशे का आदी है। इसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण में भी हुई है। उन्होंने कहा कि उक्त युवक माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुस गया और हनुमान प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश करने में उसने प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस पर मंदिर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर प्रशासन प्रतिमा को बदलने की तैयारी कर रहा है।