गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. School teacher suspended for indecent behavior with student
Written By
Last Updated :बलिया , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (14:33 IST)

UP: छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में स्कूली शिक्षक निलंबित

UP: छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में स्कूली शिक्षक निलंबित - School teacher suspended for indecent behavior with student
school teacher suspended: उत्तरप्रदेश के बलिया जिले (Ballia district) के रसड़ा थाना क्षेत्र के संवरूपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को कक्षा 3 की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में निलंबित (suspended) कर दिया गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय, हरिजन बस्ती, संवरूपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक देवेन्द्र भारती ने गत 4 अक्टूबर को कक्षा 3 की छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय, हरिजन बस्ती, संवरूपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक देवेन्द्र भारती को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
 
सिंह के मुताबिक यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की गत 6 अक्टूबर को की गई संस्तुति व जांच आख्या के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और खंड शिक्षा अधिकारी, दुबहड़ को प्रकरण का जांच अधिकारी नामित किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
BRS नेता के. कविता बोलीं, महिला आरक्षण विधेयक दुनियाभर में महिलाओं को करेगा प्रेरित