गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Dhirendra Shastri Hanumat Katha in Kanpur
Written By अवनीश कुमार

यूपी के कानपुर में लगेगा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार

यूपी के कानपुर में लगेगा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार - Dhirendra Shastri Hanumat Katha in Kanpur
कानपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार कानपुर में लगेगा। कानपुर में 17 अप्रैल से धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा आयोजन होगा जो 22 अप्रैल तक चलेगा। आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। आयोजक की तरफ से कथा की अनुमति पुलिस से मांगी गई है। वहीं, पुलिस भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर रणनीति तैयार कर रही है।
 
हनुमत कथा का आयोजन : राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के पदाधिकारी सुनील शुक्ला हनुमत कथा का आयोजन कानपुर के सचेंडी में कर रहे हैं। शुक्ला की तरफ से जानकारी दी गई है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 17 से 21 अप्रैल 2023 तक 5 दिवसीय हनुमत कथा करने के लिए कानपुर आ रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में कथा सुनने के लिए बता सकते हैं, जिसको लेकर सचेंडी थाने के पास एक मैदान में आयोजन कराने का प्रस्ताव रखा गया है और पुलिस से आयोजन की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के आने की जानकारी होते ही कानपुर व आसपास जिलो के लोगों में उत्साह है।
 
जारी किया वीडियो : कानपुर में आयोजित होने वाली 5 दिवसीय हनुमत कथा की पुष्टि करते हुए खुद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि 17 से 21 अप्रैल 2023 तक 5 दिवसीय हनुमत कथा करने कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में सपरिवार पहुंचने की अपील भी की है।