मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. At least 27 dead in Kanpur after vehicle carrying pilgrims meets with accident
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (07:30 IST)

कानपुर में अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 26 की मौत, कई घायल

कानपुर में अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 26 की मौत, कई घायल - At least 27 dead in Kanpur after vehicle carrying pilgrims meets with accident
कानपुर। थाना साढ़ के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में 26 श्रद्धालु की मौत और लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया।

घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

साढ़ थाना क्षेत्र में हुई दुखद दुर्घटना को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर ने 26 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि करी है।और लगभग 2 दर्जन से अधिक घायलों के इलाज के बारे में भी जानकारी दी है।
 
देवी दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु : कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। देर शाम वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई। 
ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालु : सभी श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे शवों को बाहर निकाल कर तत्काल सीएससी भिजवाया, जहां पर  27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
क्या बोले अधिकारी : एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर तालाब में पलट गया था। जानकारी मिलते ही तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सीएसी से भर्ती कराया गया है। 

पीएम मोदी ने ट्‍वीट में जताया दु:ख : पीएम मोदी ने ट्‍वीट में लिखा- कानपुर के ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे से बहुत दु:ख हुआ। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

कारणों की जांच : जिलाधिकारी (डीएम) विशाखजी अय्यर ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन को बचाव अभियान चलाने और पीड़ितों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग न करें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कृषि कार्य के उपयोग के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग किसी अन्य काम में न करें। योगी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग कृषि कार्य में सामान ढोने के लिए ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सवारी ढोने के लिए न किया जाए। योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रदेशवासियों, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।
 (इनपुट भाषा : Edited by Sudhir Sharma)
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया में स्टेडियम बना मौत का मैदान, फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, 127 की मौत