गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. new deadline for exchange of rs 2000 notes announced updates
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (20:26 IST)

2000 के नोट को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे

2000 के नोट को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे - new deadline for exchange of rs 2000 notes announced updates
New deadline for exchange of Rs 2000 notes announced : 2000 के नोट बदलने की तारीख को केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। अब 7 अक्टूबर तक बैंकों में 2000 के नोट बदले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई में 2,000 के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। 
 
जिस लोगों के पास ये नोट थे, उन्हें 4 महीनों का टाइम दिया गया था। मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक 96 प्रतिशत नोट बदले या बैंकों में वापस आ चुके हैं। 

आरबीआई ने तय समय से एक महीना आठ दिनों का वक्त और बढ़ा दिया है। बहुत सारे लोगों ने अभी तक नोटों को बैंक में जमा नहीं कराए थे। जिसकी वजह से आरबीआई ने समय बढ़ा दिया है। 
 
अब लोग 8 अक्टूबर तक बैंक में 2 हजार के नोट जमा करा सकते हैं या बदल सकते हैं। हालांकि, इस बीच भी अगर कई लोग बैंक में नोटों को जमा कराने से चूक जाते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वे रिजर्व बैंक में जाकर नोटों को बदल सकते हैं।