UP Election 2022: यूपी में अब बनेगी किसकी सरकार? कुछ ही घंटों में होगा खुलासा
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब गुरुवार, 10 मार्च को मिल जाएगा। यूपी की सभी 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे और इसमें खुलासा हो जाएगा कि उत्तरप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी?
ज्यादातर एग्जिट पोल तो उत्तरप्रदेश में फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, सिर्फ एक एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। बसपा और कांग्रेस की स्थिति डांवाडोल रहने का ही अनुमान है।
हालांकि बीजेपी को छोड़कर और किसी राजनीतिक दल एग्जिट पोल के आंकड़ों पर विश्वास नहीं दिखा रहा। इस बीच अखिलेश यादव ने वाराणसी में ईवीएम में धांधली करने का आरोप लगाकर सरगर्मी बढ़ा दी है। इस पर चुनाव आयोग ने सफाई पेश की है।