सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. azam khan attacks amar singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (11:56 IST)

आजम खान ने अमर सिंह को बताया दल्ला और सांड

आजम खान ने अमर सिंह को बताया दल्ला और सांड - azam khan attacks amar singh
लखनऊ। कभी हिन्दुत्व, कभी आरएसएस और कभी मोदी पर टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान अपनी विवादस्पद टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं। वैसे अमर सिंह पर वे कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने रविवार को उन पर भाषाई मर्यादाओं को लांघते हुए आपत्तिजनक बयानों की झड़ी लगा दी। आजम खान ने अमर सिंह का नाम लिए बिना उनके लिए दल्ला, सांड़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
अमर सिंह का बिना नाम लिए आजम खान ने कहा, 'आप अच्छी तरह जानते हैं कि उस दल्ले की मैंने जैसी खींची है वैसी किसी ने नहीं खींची है। उस दल्ले को उसकी औकात और हैसियत में ही मैंने ही रखा।'
 
आज़म खान ने आगे कहा, 'ये दल्ला जहां जाता है चैनल वाले इसे ज़लील करने के लिए कहते हैं कि आजम खान तुम्हें दल्ला क्यों कहते हैं। इस गंजे दल्ले ने बोला सांड हूं सांड, अरे सांड है तो फिर भी है तो जानवर, अगर जानवर ही होना था इस सांड को तो, सांड की खूबी क्या होती है। जंगल में कोई खेत नहीं देखता कहीं भी मुंह मार देता है और फिर डंडों से इसकी पिटाई होती है। जानवर ही बनना था तो वफादार जानवर होते जो दरवाज़े पर बैठता है। कम से कम मेम साब अमरपाली से थकी हुई आतीं तो पुचकार तो देतीं, बालों में हाथ फेर देतीं।'
 
इससे पहले आजम खान ने प्रधानमंत्री की कुत्ते संबंधी टिप्पणी को लेकर कड़ा प्रहार करते हुए कहा था कि कुत्ते और पिल्लों के बारे में बात करके वह देश को किस तरह की तहजीब दे रहे हैं। चुनावी सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कुत्ते-पिल्लों का अपने बयानों में जिक्र करके देश को क्या तहजीब दे रहे हैं। क्या इससे अच्छे दिन आ जाएंगे? 
 
गत 6 फरवरी को देश स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गयी टिप्पणी पर मोदी ने आपत्ति जतायी थी और प्रधानमंत्री ने देश की आजादी का सारा श्रेय लेने के दावे को लेकर कांग्रेस पर हमला किया था। खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा था, हम कुत्तों की परंपरा से पले बढ़े नहीं हैं। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में हजारों भारतीय मूल के लोगों की जान को खतरा, खाली कराया शहर...