शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Budget 2021-22: 74% FDI in insurance sector
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (11:58 IST)

बजट 2021-22 : बीमा कंपनियों में 74% FDI, एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण

बजट 2021-22 : बीमा कंपनियों में 74% FDI, एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण - Budget 2021-22: 74% FDI in insurance sector
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश करते हुए बीमा कंपनियों में 74 प्रतिशत विदेशी निवेश की घोषणा की। एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण होगा। जानिए बजट में बीमा कंपनियों के लिए क्या है खास...
 
-बीमा कंपनियों में 74 प्रतिशत विदेशी निवेश की घोषणा।
-एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण होगा। 
-एलआईसी का आईपीओ इस साल लाया जाएगा। 
-मर्चेंट शिप को बढ़ावा देने के लिए बजट में 1624 करोड़ रुपए की योजना।
-सरकारी बैंकों में 22 हजार करोड़ रुपए डाले जाएंगे। 
-बैड बैंक का गठन करेंगे। 
-निवेशकों के लिए चार्टर लागू होगा।
-कश्मीर में गैस पाइप लाइन योजना का विस्तार होगा। 
-एनपीए के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, डूबे कर्जों पर बनेगी मैनेजमेंट कमेटी। 
ये भी पढ़ें
पिता की हत्‍या, जेल और भारत में पढ़ाई.... ऐसी है म्‍यांमार की 'आयरन लेडी' की कहानी