शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. बजट 2018-19
  3. बजट समाचार
  4. Budget expectation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 जनवरी 2018 (16:43 IST)

बजट : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चाहिए तीन गुना आवंटन

बजट : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चाहिए तीन गुना आवंटन - Budget expectation
नई दिल्ली। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए इस साल बजट में करीब 3 गुना अधिक आवंटन की मांग की है। एक आधिकारिक सूत्र ने इसकी जानकारी दी।
 
नरेन्द्र मोदी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत केंद्र सरकार का शहरी गरीबों के लिए 1.2 करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य है। अभी तक योजना के तहत 37.5 लाख आवास बनाने की मंजूरी मिली है।
 
सूत्र ने कहा कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 गुना अधिक आवंटन की मांग की है। मंत्रालय ने योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है। वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में योजना के लिए 6,200 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था।
 
सूत्र ने कहा कि उच्च स्तर पर बातचीत जारी है और मंत्रालय को करीब 17 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। उसने कहा कि वर्ष 2022 तक योजना को पूरा करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने बजट प्रस्ताव में वित्तपोषण पर जोर दिया है। मंत्रालय निर्माण में बेहतरीन गुणवत्ता को आकर्षित करने के लिए मार्च में ग्लोबल हाउसिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी चैलेंज शुरू करने वाला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट जज विवाद में सुलह के आसार, जजों से मिला बीसीआई प्रतिनिधिमंडल