• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. ED raid at telangana richest candidate vivek venkatswamy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (12:03 IST)

ED के निशाने पर तेलंगाना का सबसे अमीर उम्मीदवार, हाल ही में छोड़ी थी भाजपा

vivek venkatswamy
Telangana news in hindi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तेलंगाना की चेन्नूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली।
 
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी चेन्नूर और हैदराबाद में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत तलाशी ले रही है।
 
पूर्व सांसद ने इस महीने की शुरुआत में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था तथा हैदराबाद में पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
 
विवेक 600 करोड़ रुपए से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ, तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर नेता हैं।
 
विवेक और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इसमें से ज्यादातर, विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं, जिसमें उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज भी शामिल है। परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपए से अधिक है। उनके द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारियां या कर्ज है।
 
वित्त वर्ष 2019 में विवेक की वार्षिक आय 4.66 करोड़ रुपए थी जो इस साल बढ़कर 6.26 करोड़ रुपए हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की वार्षिक आय 6.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 9.61 करोड़ रुपए हो गई। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में जीत के दावे कर रही भाजपा और कांग्रेस को सता रहा भितरघातियों का डर