• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Joe Biden-Ashraf Ghani last phone call before Taliban takeover leaked
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (17:55 IST)

23 जुलाई को अशरफ गनी और बाइडेन के बीच हुई थी फोन पर 14 मिनट की बातचीत, चर्चा को लेकर हुए अहम खुलासे

23 जुलाई को अशरफ गनी और बाइडेन के बीच हुई थी फोन पर 14 मिनट की बातचीत, चर्चा को लेकर हुए अहम खुलासे - Joe Biden-Ashraf Ghani last phone call before Taliban takeover leaked
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच आखिरी बार 23 जुलाई को बातचीत हुई थी। इसके कुछ हफ्तों बाद 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। 
तालिबान पर कब्जे के बाद राष्ट्रपति गनी अफगानिस्तान छोड़कर भाग गए। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और गनी के बीच हुई आखिरी बातचीत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। इनके बीच करीब 14 मिनट तक बात हुई थी।
 
इसमें सैन्य सहायता और राजनीतिक रणनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। रॉयटर्स के मुताबिक इनके बीच तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने की आशंका को लेकर बात नहीं हुई। बाइडेन ने अफगान सेना को ‘बेस्ट मिलिट्री’ बताया था। 
 
रॉयटर्स ने राष्ट्रपति के फोन कॉल की एक ट्रांस्क्रिप्ट की समीक्षा की है और बातचीत को प्रमाणित करने के लिए ऑडियो भी सुना है। उसे यह ट्रांस्क्रिप्ट पहचान न बताने की शर्त पर एक सूत्र ने दिया था। इससे पता चला है कि बाइडेन ने गनी से कहा था कि अगर गनी तालिबान के हमले के खिलाफ कोई योजना बनाते हैं तो अमेरिका सहायता प्रदान करेगा। (Photo Courtesy: Twitter)