शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. firing on Kabul Airport Taliban
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (13:09 IST)

Afghanistan Crisis : काबुल एयरपोर्ट पर फिर गोलीबारी, 1 की मौत, 3 घायल

Afghanistan Crisis : काबुल एयरपोर्ट पर फिर गोलीबारी, 1 की मौत, 3 घायल - firing on Kabul Airport Taliban
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर सोमवार को हुई गोलीबारी में अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एएनएसएफ) का एक जवान मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए। जर्मनी की एकीकृत सशस्त्र सेना बुंडेसवेहर ने यह जानकारी दी।
 
जर्मन ज्वाइंट फोर्सेज ऑपरेशंस कमांड ने ट्वीट किया ‍कि आज सुबह चार बजकर 13 मिनट पर काबुल हवाई अड्डा के उत्तर की ओर गेट पर अफगानिस्तान सुरक्षा बलों और अज्ञात हमलों के बीच गोलीबारी हुई। 
इसमें अफगान सुरक्षा बलों के एक जवान की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। उन्होंने कहा कि आज की इस घटना में अमेरिकी और जर्मन सेना भी शामिल थी, लेकिन उनमें उनका कोई भी जवान घायल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
Video : 20 साल से पंजशीर में पूरा नहीं हो सका है तालिबान का सपना, सालेह की सेना ने 300 तालिबानियों को किया ढेर