गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. INDIA VS PAKISTAN Match preview head to head records t20 world cup, virat kohli against Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 9 जून 2024 (17:38 IST)

T20 World Cup : भारत ने पाकिस्तान को हमेशा चटाई है धूल, पाकिस्तान को ढूँढना होगा विराट की बैटिंग का तोड़

IND vs PAK महामुकाबला : पाकिस्तान को जमीन दिखाने उतरेगी रोहित सेना

T20 World Cup : भारत ने पाकिस्तान को हमेशा चटाई है धूल, पाकिस्तान को ढूँढना होगा विराट की बैटिंग का तोड़ - INDIA VS PAKISTAN Match preview head to head records t20 world cup, virat kohli against Pakistan
India vs Pakistan T20 World Cup : कप्तान रोहित सेना की अगुवाई में भारतीय टीम रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
 
आंकड़ें गवाह है कि पाकिस्तान टी20 विश्वकप में भारत के आगे नहीं टिकता है और विश्वकप के अपने पहले मैच में नौसिखिया USA से हार कर खासी दवाब में है जिसका फायदा उठाने में रोहित की सेना कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
 
भारतीय समयानुसार एशिया की इन दो दिग्गज टीमों के बीच महामुकाबला प्राइम टाइम यानी रात आठ बजे से शुरु होगा। भारत 2007 में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला चैंपियन बना वहीं पाकिस्तान ने अगले ही विश्वकप को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से दोनो ही टीमें प्रतिष्ठित विश्वकप उठाने में अब तक असफल रही है। पाकिस्तान ने 2022 में पिछले संस्करण में फाइनल में जगह बनाई लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सकी।

Team India Squad for T20 World Cup

 
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने न्यूयॉर्क में अपने शुरुआती ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को आसानी से आठ विकेट से हराया था, जबकि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान को डलास में सुपर ओवर में यूएसए से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
 
मैच के ऐसे परिणाम ने पाकिस्तान पर रविवार का मैच जीतने की जिम्मेदारी डाल दी है क्योंकि उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वियों से हार से सुपर आठ में आगे बढ़ने में मुश्किल हो सकती है।
नासाउ काउंटी पिच की पेचीदा प्रकृति पाकिस्तानी सीमरों को थोड़ी मदद कर सकती है। सतह पर काफी गति और असमान बाउंस है और कम स्कोर वाला मैच होने की संभावना रहती है।
 
 दिलचस्प बात यह है कि इस भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बाबर आजम वर्तमान में 120 मैचों में 4067 रन के साथ विराट कोहली (118 मैचों में 4038 रन) और रोहित शर्मा (152 मैचों में 4026 रन) के साथ शीर्ष पर हैं।

विराट कोहली भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाफ पांच पारियों में 308 रन बनाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 12 टी20 मुकाबले हुए हैं जिनमें भारत के खाते में आठ बार जीत आई है जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ तीन बार जीत का स्वाद चखा है। एक मैच टाई टाई हुआ।

Team Pakistan Squad for T20 World Cup

 
दिलचस्प बात यह है कि इन 12 मैचों में से सात पिछले कुछ वर्षों में टी20 विश्व कप में हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप में दोनों प्रतिद्वंद्वियों की पहली भिड़ंत टाई पर समाप्त हुई और भारत ने आखिर में बाउल आउट जीत लिया। भारत ने अन्य छह मैचों में से पांच में सीधे जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत पर एकमात्र जीत दुबई में खेले गए 2021 टी20 वर्ल्ड कप में आई थी। पिछली बार दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में आमने-सामने थी, तब भारत ने मेलबर्न में जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
विराट के जूते के बराबर भी नहीं बाबर आजम, IND vs PAK मैच पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान