गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Pakistan Bangladesh tastes humiliating defeat in the warmup matches in T20 World Cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (19:30 IST)

T20 World Cup: पाकिस्तान, बांग्लादेश को वॉर्म अप मैचों में मिली करारी हार

T20 World Cup: पाकिस्तान, बांग्लादेश को वॉर्म अप मैचों में मिली करारी हार - Pakistan Bangladesh tastes humiliating defeat in the warmup matches in T20 World Cup
जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी-20 विश्वकप का वॉर्म अप मैच 6 रनों से जीत लिया वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के दो पड़ोसी देशों को वार्म अप मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 6 विकेटों से हराया जबकि बांग्लादेश को अफगानिस्तान ने 62 रनों से बड़ी मात दी। आज के दिन जीतने वाली एशिया की दूसरी टीम अफगानिस्तान रही।
इंग्लैंड का मध्यक्रम पाकिस्तान पर भारी

इंग्लैंड ने मध्यक्रम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित अभ्यास मैच में सोमवार को छह विकेट से मात दी।पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 19 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने 26 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स के क्रमशः एक और नौ रन पर आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और लायम लिविंग्सटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। स्टोक्स ने 18 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 36 रन बनाये जबकि लिविंग्सटन ने 16 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 28 रन की पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद हैरी ब्रूक और सैम करन ने विस्फोटक पारियां खेलकर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। ब्रूक ने 24 गेंदों पर दो चौकों और चार चक्कों की बदौलत नाबाद 45 रन बनाये, जबकि सैम करन ने 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली।

लिविंग्सटन के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 10.3 ओवर में 104 रन था, लेकिन ब्रूक-करन ने 26 गेंदों पर 59 रन की विस्फोटक साझेदारी करके 14.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। शान मसूद ने 22 गेंदों पर सात चौकों सहित 39 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम इसका फायदा नहीं उठा सका। इफ्तिखार अहमद ने 22(18), शादाब खान ने 14(14) जबकि आसिफ अली ने 14(12) रन का योगदान दिया। अंत में मोहम्मद वसीम जूनियर ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 26 रन बनाये और पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने दो विकेट लिये जबकि लिविंग्सटन, क्रिस जॉर्डन, करन और स्टोक्स को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
न्यूजीलैंड भी हुई दक्षिण अफ्रीका के सामने ढेर, नहीं बने 100 रन

दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और राइली रूसो (54 नाबाद) के अर्द्धशतक से न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के एकतरफा अभ्यास मैच में सोमवार को नौ विकेट से मात दी।

न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 99 रन का लक्ष्य 11.2 ओवर में हासिल कर लिया।

प्रोटियाज के कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और गेंदबाजों ने उन्हें निराश नहीं किया। केशव महाराज ने तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। वेन पार्नेल और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट लिये जबकि एडेन मार्करम और कागिसो रबाडा ने एक-एक विकेट निकालकर कीवी टीम को 98 रन पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य तक पहुंचने के लिये रीज़ा हेंड्रिक्स (27) का विकेट गंवाया। राइली रूसो ने 32 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 54 रन बनाये और 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। एडेन मार्करम 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।