गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. England football team may take a leaf out of T20 World Cup winning team before FIFA World Cup kicks off
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2022 (15:57 IST)

क्रिकेट टीम की खिताबी जीत, FIFA WC से पहले इंग्लैड फुटबॉल टीम के लिए बन सकती है प्रेरणास्रोत

क्रिकेट टीम की खिताबी जीत, FIFA WC से पहले इंग्लैड फुटबॉल टीम के लिए बन सकती है प्रेरणास्रोत - England football team may take a leaf out of T20 World Cup winning team before FIFA World Cup kicks off
मेलबर्न: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कहना है कि उनकी टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 5 विकेट से मिली जीत फीफा विश्व कप में उनके देश की टीम को फीफा विश्वकप जीतने के लिए प्रेरित करेगा।

बटलर ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली वैश्विक प्रतियोगिता में टीम को खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से जीत दिलाई।यह पूछने पर कि क्या देश की फुटबॉल टीम क्रिकेट टीम से प्रेरणा ले सकती है तो मृदुभाषी कप्तान ने कहा, ‘‘बिलकुल, मुझे निश्चित रूप से ऐसी उम्मीद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की संस्कृति में खेल इतना अहम हिस्सा है और विश्व कप में टीमों को समर्थन देना इंग्लैंड में काफी होता है। आप भी निश्चित रूप से इस समर्थन को महसूस कर सकते हो। ’’इंग्लैंड फीफा विश्व कप में ग्रुप बी में ईरान, वेल्स और अमेरिका के साथ शामिल है।

बटलर लगभग साढ़े चार महीने पहले टीम के कप्तान बने है और उन्होंने टी20 विश्व चैम्पियन बनने के बाद कहा कि इसी खुशी से बाहर निकलने में उन्हें समय लगेगा।  

उन्होंने कहा, ‘‘ इसकी खुमारी से बाहर निकलने में समय लगेगा। यह  (2019 विश्व कप जीत से) अलग तरह का एहसास है।। मैं बस इतना ही कह सकता हूँ...बस खुशी हुई।’’

आस्ट्रेलिया के मैथ्यू मोट इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच हैं और इंग्लैंड को उनके साथ कुछ सफलता मिल रही है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं।विभिन्न कोच रखने की जरूरत के बारे में पूछने पर बटलर अपने पक्ष के बारे में काफी स्पष्ट थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं इसे निश्चित रूप से एक संभावना मानता हूं। मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि एक ही पुरूष या महिला के लिये पूरा काम करना असंभव ही है। ’’

उन्होंने फिर दो कोच रखने की जरूरत के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं और इतने समय यात्रा करते रहते हैं, मुझे लगता है कि एक कोच रखना वास्तव में असंभव है। ’’

बटलर को लगता है कि अन्य टीमों को गंभीरता से अलग अलग कोच रखने के विकल्प पर विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से मुझे लगता है कि अन्य टीमों को इस पर विचार करना चाहिए। इंग्लिश क्रिकेट के लिये यह अभी तक कारगर रहा है और उम्मीद है कि यह निश्चित रूप से जारी रहेगा। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
अब भी सिर्फ IPL ही खेलेंगे भारतीय क्रिकेटर्स, बोर्ड नहीं देगी विदेशी लीग खेलने की अनुमति