शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Dushmant Chameera and Rees Topley ruled out of T 20 World Cup due to injury
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (16:26 IST)

1 दिन में 2 तेज गेंदबाज चोट से हुए T20 World Cup से बाहर, श्रीलंका और इंग्लैंड को लगा झटका

1 दिन में 2 तेज गेंदबाज चोट से हुए T20 World Cup से बाहर, श्रीलंका और इंग्लैंड को लगा झटका - Dushmant Chameera and Rees Topley ruled out of T 20 World Cup due to injury
बुधवार को टी-20 विश्वकप शुरु होने से पहले 2 तेज गेंदबाज चोट के कारण इस बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर हो गए। यह दोनों ही टीमों के लिए एक बड़ा झटका है। श्रीलंका से दुष्मंता चामीरा तो इंग्लैंड से रॉस टॉप्ली बाहर हो गए।

चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुए चमीरा

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा पिंडली की चोट के कारण शेष आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज़ ने बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट के हवाले से यह जानकारी दी।

चमीरा इससे पहले पिंडली की चोट के कारण एशिया कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे, हालांकि पूर्णतः फिट होने के बाद उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया था।

चमीरा ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर श्रीलंका की 79 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने 3.5 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिये, हालांकि चोट के कारण वह अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर सके और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इसी बीच, क्रिकबज़ ने बताया कि बल्लेबाज दनुष्का गुनतिलका और तेज़ गेंदबाज़ प्रमोद मदुशन भी मांसपेशी की चोट से जूझ रहे हैं। यह नामीबिया के खिलाफ पहला मैच हारने वाली श्रीलंका के लिये चिंता का विषय है क्योंकि उन्हें सुपर-12 में जगह बनाने के लिये गुरुवार को नीदरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी है।

इंग्लैंड टीम में टोपली की जगह लेंगे मिल्स

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपली एड़ी की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये हैं और आईसीसी की मंजूरी के बाद टाइमल मिल्स टीम में उनकी जगह लेंगे।ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सूत्रों के हवाले से बुधवार को कहा कि टोपली वापस इंग्लैंड जाकर एड़ी की सर्जरी करवाएंगे।

ईसीबी ने मंगलवार को यह घोषणा की थी कि पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले फील्डिंग अभ्यास के दौरान टोपली का टखना मुड़ गया था। ईसीबी को उम्मीद थी कि टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पहले मैच से पूर्व टोपली फिट हो जायेंगे, लेकिन चोट अनुमान से अधिक गंभीर है।
england t20 team
मिल्स ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में 15.42 की औसत के साथ सात विकेट लिये थे। उन्हें जांघ की चोट की चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उस समय टोपली ने उनकी जगह ली थी। मिल्स ने 10 अगस्त को अपने दाहिने पैर के अंगूठे में चोट का ऑपरेशन कराने के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेला था, जहां वह तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट ले सके थे।

इंग्लैंड के अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मिल्स अपनी गति पर काम कर रहे थे। उन्होंने अब तक टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के सभी नेट सत्रों में पूरी तरह से भाग लिया है। इंग्लैंड अब अगली बार गुरुवार को अभ्यास करेगी।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 पर BCCI के रुख पर PCB ने किया ट्वीट, खुश हुए यह पाक क्रिकेटर