गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. lassi - pomegranate
Written By

आपने पहले कभी ट्राय की है अनार की लस्सी? अगर नहीं तो आज ही ट्राय करें...

आपने पहले कभी ट्राय की है अनार की लस्सी? अगर नहीं तो आज ही ट्राय करें...। pomegranate lassi - lassi - pomegranate
* बस 3 इजी स्टेप्स और अनार की लस्सी तैयार, गर्मी के लिए है लाभदायी
 
 
सामग्री :

250 ग्राम ताजा दही, 1 गिलास अनार का रस, आधा कटोरी शकर, कुछेक गुलाब की पत्तियां, बर्फ का चूरा। 
 
विधि : 
 
* सबसे पहले अनार का रस, दही, शकर व थोड़ी-सी कुटी बर्फ को मिक्सी में डालकर अच्छीतरह फेंट लें। 
 
* अब ऊपर से बर्फ का चूरा डालें। 
 
* गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं और गर्मी के लिए है लाभदायी कूल-कूल अनार की लस्सी पेश करें।