मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (10:30 IST)

सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी भी टूटा

सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी भी टूटा - Stock market, Sensex, Nifty
मुंबई। शेयर बाजार के नए सत्र की शुरुआत सोमवार को गिरावट से हुई। सेंसेक्स 176.04 अंक गिरकर 37693.19 जबकि निफ्टी 59.9 अंक टूटकर 11,369.60 पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स पर एक तिहाई से भी कम शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 23 शेयर टूटते नजर आए।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी पर 35 शेयरों में गिरावट आई, जबकि महज 15 शेयर मजबूत हुए। इस दौरान बीएसई पर बढ़ने वालों शेयरों में पीसी ज्‍वेलर्स 4.45%, कॉर्पोरेशन बैंक 4.29%, हेक्सावेयर 3.28%, जीएमडीसीएलटीडी 3.24% और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया 2.84% चढ़ गए।

उधर, निफ्टी 50 पर टेक महिंद्रा 2.56%, गेल 2.52%, सिप्ला 1.49%, कोल इंडिया 1.45% जबकि विप्रो 1.11% मजबूत हो गया। वहीं, वकरांगी के शेयर बीएसई पर 12.53%, इंडिया सीमेंट 7.23%, हैथवे 6.33%, बजाज इलेक्ट्रिकल्स 5.65% और एनबीसीसी के शेयर 5.28% टूट गए।

निफ्टी पर जिन शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई, उनमें वेदांता 4.07%, एसबीआई 2.56%, टाटा मोटर्स 2.32%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.13% और इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस 1.93% टूट गए। निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा कंपनियों को छोड़कर सारे सूचकांक लाल निशान में थे।
ये भी पढ़ें
गुजरात के पंचमहल में नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 बच्चों की मौत