शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, stock market
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (18:05 IST)

तेजी में शेयर बाजार

तेजी में शेयर बाजार - Bse, sensex, stock market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद धातु, आईटी, टेक और सीडी समूह में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60.19 अंक की बढ़त के साथ 33,940.44 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 14.90 अंक की तेजी में 10,417.15 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने से निवेशकों का उत्साह कम रहा लेकिन कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम की उम्मीद के कारण कारोबारी धारणा कुल मिलाकर सकारात्मक रही। सेंसेक्स बढ़त के साथ 33,970.35 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 33,981.54 अंक के उच्चतम और 33,750.74 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह 0.18 प्रतिशत की तेजी में 33,940.44 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 18 कंपनियां हरे निशान में और 12 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 10,428.15 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा।

कारोबार के दौरान 10,355.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.14 प्रतिशत की तेजी में 10,417.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी लिवाली रही।

बीएसई का मिडकैप 0.19 फीसदी यानी 31.51 अंक लुढ़ककर 16,621.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 फीसदी यानी 35.63 अंक की तेजी में 17,983.46 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,833 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 132 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,506 में गिरावट और 1,195 में तेजी रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ईडी ने धनशोधन के मामले में सत्येन्द्र जैन से की पूछताछ