• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जून 2017 (17:05 IST)

ब्याज दरों में बढ़ोतरी से शेयर बाजार लुढ़का

ब्याज दरों में बढ़ोतरी से शेयर बाजार लुढ़का - Bse, sensex, nifty
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी से यूरोपीय  तथा अन्य एशियाई शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को धड़ाम हो गए। 
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 80.18 अंक लुढ़ककर 26 मई के बाद के निचले स्तर 31,075.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.42 प्रतिशत यानी 40.10 अंक उतरकर 25 मई के बाद के निचले स्तर 9,578.05 अंक पर आ गया।
 
बीएसई के समूहों में रियलिटी में सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही जबकि  तेल एवं गैस और पीएसयू समूहों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स को जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के साथ दवा क्षेत्र की कंपनियों ने संभाला, वहीं टीसीएस, एलएंडटी, ओनजीसी और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने इस पर दबाव  बनाया।
 
सेंसेक्स की शुरुआत 66.98 अंक की बढ़त के साथ 31,222.89 अंक पर हुई और वैश्विक  दबाव के कारण खुलते ही यह लाल निशान में चला गया। शुरुआती कारोबार में इसने  संभलने की कोशिश की और कुछ देर के लिए हरे निशान में भी रहा, लेकिन पहले घंटे का  कारोबार समाप्त होते-होते इस पर दबाव बढ़ गया जिससे यह पूरे दिन नहीं उबर सका।
 
कारोबार के दौरान 31,229.44 अंक के दिवस के उच्चतम और 31,026.48 अंक के निचले  स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 80.18  अंक लुढ़ककर 31,075.73 अंक पर बंद हुआ।
 
सूचकांक में शामिल 30 में से 22 कंपनियां गिरावट में रहीं। टीसीएस के शेयर लगभग ढाई  प्रतिशत लुढ़के। एलएंटी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही। ओएनजीसी, महिंद्रा एंड  महिंद्रा, कोल इंडिया और गेल में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
 
निफ्टी पर सेंसेक्स की तुलना में ज्यादा दबाव रहा। यह 0.25 प्रतिशत की गिरावट में  9,617.90 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 9,621.40 अंक के दिवस के उच्चतम और  अंतिम घंटे में 9,560.80 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले  40.10 अंक गिरकर 9,578.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 38 के  शेयर गिरावट में, 12 बढ़त में और एक अपरिवर्तित रहे।
 
बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की जबकि मझौली  कंपनियों में बिकवाली कम रही। बीएसई का स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ  15,645.89 अंक पर और मिडकैप 0.12 प्रतिशत फिसलकर 14,781.77 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,818 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,374 के शेयर हरे निशान में और 1,272 के लाल निशान में रहे जबकि 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 85 रुपए फिसला, चांदी स्थिर