• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 26 मई 2015 (20:39 IST)

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 112 अंक टूटा

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 112 अंक टूटा - BSE
मुंबई। मैट को लेकर आशंका तथा कंपनियों के निराशाजनक आय परिणामों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को बिकवाली दबाव के चलते 112 अंक और टूटकर लगभग एक सप्ताह के निचले स्तर 27531.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है।

कारोबारियों का कहना है कि मई महीने के वायदा एवं विकल्प सौदों की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है जिस कारण कारोबारियों का रुख सतर्क रहा। रुपए में कमजोरी ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 112.47 अंक टूटकर 27531.41 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 15 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान यह 27675.94 और 27473.54 अंक के दायरे में रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.90 अंक टूटकर 8339.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8320.05 तथा 8378.90 अंक के दायरे में रहा। रिफाइनरी, रीयल्टी व एफएफसीजी कंपनियों के शेयरों में मुख्य रूप से गिरावट रही।

जियोजित बीएनपी परिबा में सह प्रमुख आनंद जेम्स ने कहा, विदेशी निवेशकों को मैट के बारे में नोटिस भेजे जाने से पुरानी तिथि से कराधान संबंधी आशंका फिर उठ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा फेडरल रिजर्व द्वारा यह संकेत दिया जाना कि वह इस साल ब्याज दरें बढ़ा सकता है, का असर भी भारतीय बाजार पर पड़ सकता है। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान रुपए में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 63.99 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, मौजूदा उतार-चढ़ाव को देखते हुए बाजार भागीदारों ने सतर्क रुख अपनाए रखा और दिनभर मुनाफा बिकवाली पर जोर दिया। विदेशी मुद्रा प्रवाह में नरमी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

विदेशी बाजारों की बात की जाए तो चीन, जापान, हांगकांग व ताइवान के शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा जबकि सिंगापुर व दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांकों में गिरावट आई।

हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, व्युत्पन्न सौदों की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है जिस कारण निवेशकों ने खरीदारी से दूरी बनाए रखी। सूचकांक आधारित 30 में 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बिकवाली दबाव के कारण वेदांता, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, डॉक्‍टर रेड्डीज, आरआईएल, आईटीसी व एचडीएफसी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि भेल, कोल इंडिया, हीरो मोटोकार्प, मारति सुजुकी तथा एक्सिस बैंक के शेयर में लाभ दर्ज किया गया। (भाषा)