• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (13:25 IST)

शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

Bombay Stock Exchange | शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के
आज यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 227 अंकों की गिरावट के साथ 38032 पर खुला, जबकि निफ्टी 11280 से भी नीचे चला गया। हालांकि यस बैंक के शेयर के भाव 23 फीसदी तक उछल गए। शेयर बाजार में यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों से आई है।

आज सुबह बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। शुरुआत में सेंसेक्स 227 अंकों की गिरावट के साथ 38032 पर खुला, निफ्टी भी 11280 अंक से भी नीचे चला गया। हालांकि संकट में चल रहे यस बैंक के शेयर उछल गए। अमेरिका के कमजोर आर्थ‍िक आंकड़ों ने यह साफ कर दिया है कि चीन के साथ ट्रेड वॉर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है।

असल में मध्यम आकार के कॉर्पोरेट के कर्जों का समाधान इस वित्त वर्ष में शुरू हुआ है जिसके लपेटे में कई बैंक आ रहे हैं। आर्थिक मसलों पर केंद्र सरकार के हालिया फैसलों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की सकरात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 361.92 अंक गिरकर 38305.41 अंक पर और निफ्टी 114.55 अंक टूटकर 11359.90 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली का दबाव रहा था।
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने बारिश को गोहत्या से जोड़ा