• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , शुक्रवार, 12 जून 2009 (22:45 IST)

आईएफए करे निलंबन पर फैसला:भूटिया

आईएफए करे निलंबन पर फैसला:भूटिया -
भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) को नौ पेज का पत्र भेजकर मोहन बागान के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें क्लब ने अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें छह महीने के लिए निलंबित किया था।

भूटिया ने आईएफए से इस निलंबन को बरकरार या दरकिनार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कानूनी वकील ऊषा नाथ बनर्जी के जरिये आईएफए को पत्र लिखा है।

बनर्जी ने कहा उन्होंने मोहन बागान एथलेटिक क्लब द्वारा दिये गए फैसले को चुनौती दी है। उन्होंने संघ के संविधान के नियम 22 ए (सी) के अंतर्गत आईएफए को पत्र लिखा है।