Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
सोमवार, 11 मई 2009 (23:06 IST)
जीव 39वें स्थान पर खिसके
जीव मिल्खासिंह प्लेयर्स चैम्पियनशिप में संयुक्त 64वें स्थान पर रहने के बाद ताजा विश्व गोल्फ रैंकिंग में 39वें स्थान पर खिसक गए हैं।
जीव ने पीजीए टूर के इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन आखिर में उन्हें 64वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा। पिछले सप्ताह वे रैंकिंग में 36वें स्थान पर थे।
ज्योति रंधावा 118वें स्थान पर हैं, जबकि ओरलैंडो में बसे अर्जुन अटवाल 248वें स्थान पर हैं।