सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (16:57 IST)

बागान को अल कुवैत ने 6-0 से रौंदा

बागान को अल कुवैत ने 6-0 से रौंदा -
मोहन बागान का एएफसी कप फुटबॉल में लचर प्रदर्शन जारी रहा और टीम कुवैत सिटी में ग्रुप डी के मैच में अल कुवैत के हाथों 0-6 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

मोहन बागान की टीम इस हार के साथ अंतिम 16 में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई है। टीम को इससे पहले तीन मैचों में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

बागान को हालाँकि अब भी दो मैच खेलने हैं जिसमें पहले मैच में उसे पाँच मई को जोर्डन के अल विदात से उसी की सरजमीं पर भिड़ना है, जबकि 19 मई को दूसरे मैच में उसे सीरिया के अल करामाह की मेजबानी करनी है।

कुवैत की टीम के स्टार सीरिया के मिडफील्डर जेहाद अल हुसैन रहे जिन्होंने नौवें 22वें और 72वें मिनट में गोल करके हैट्रिक बनाई। टीम के लिए कप्तान फराज लहीब (34वें और 39वें मिनट) ने दो जबकि जराह अल अतैकी ने एक गोल दागा।

बागान के डिफेंडर एनएस मंजू का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने स्पॉट किक देने के अलावा आत्मघाती गोल भी किया। अल कुवैत की टीम 10 अंक के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर चल रही है जिसके बाद अल विहदात और अल करामाह का नंबर आता हैं, जिनके क्रमश: सात और छह अंक हैं।

आठों ग्रुपों से चोटी की दो टीमें एशिया के इस सेकेंड टीयर क्लब टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल नाकआउट चरण में प्रवेश करेंगी। अल कुवैत ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और मध्यांतर तक ही 4-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली जो निर्णायक साबित हुई।

चोट के कारण कप्तान और करिश्माई स्ट्राइकर बाईचुंग भूटिया तथा रक्षा पंक्ति के अहम खिलाड़ी पीटर ओडोफे की अनुपस्थिति में बागान को विरोधी टीम को रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम का ध्यान पूरे समय गोल करने की जगह गोल बचाने पर ही रहा।