• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. परिणय सूत्र में बंधे फेडरर
Written By भाषा

परिणय सूत्र में बंधे फेडरर

रोजर फेडरर
दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शनिवार को स्विट्जरलैंड के अपने गृहनगर बासेल में अपनी मंगेतर मिर्का वावरिनेक के साथ विवाह कर लिया।

फेडरर ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की। पिछले महीने फेडरर ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू रोजरफेडरर डॉट कॉम पर खुलासा किया था कि शीर्ष 100 में शामिल रही पूर्व खिलाड़ी वावरिनेक गर्भवती हैं।

फेडरर को अब क्ले कोर्ट सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट मोंटे कार्लो मास्टर्स में खेलना है। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल से अपनी नंबर एक की कुर्सी वापस हथियाने की कोशिश में जुटा है।

लेकिन नडाल ने आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में इस दिग्गज को 14वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से रोक दिया था, जिससे वह पीट सैम्प्रास की बराबरी कर लेते।