रीना, डोला तीरंदाजी टीम में
रीना कुमारी बीजिंग ओलिम्पिक टीम में जगह नहीं बना पाने की कड़वी यादों को पीछे छोड़कर महिला रिकर्व चयन ट्रायल में चोटी पर रहते हुए अनुभवी डोला बनर्जी, एल बोम्बाल्या देवी और रिमिल बिरुली के साथ 31 मार्च से पाँच अप्रैल तक डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो में होने वाले विश्व कप चरण एक के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहीं। रीना ने 2650 अंक जुटाए जबकि डोला और बोम्बाल्या 2640 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहीं। बिरुली 2639 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं। पुरुष रिकर्व वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियन राहुल बनर्जी 2694 अंक के साथ चोटी पर रहे। राहुल के अलावा चंडीगढ़ के कपिल (2678), जयंत तालुकदार (2665) और मंगल सिंह चंपिया (2661) भी रिकर्व टीम में जगह बनाने में सफल रहे। यहाँ भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्वी केंद्र में चार दिवसीय चयन ट्रायल की समाप्ति के बाद सी. श्रीथर, रतनसिंह, चेंगदा शेरपा और एम चिंग्बु सांग को पुरुष कंपाउंड टीम में जगह मिली जबकि अनुभवी झानू हंसदा, मंजुदा साय, वुरुषाली गोर्ले और भाग्यवती चानू महिला वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।टीमें इस प्रकार हैं: पुरुष रिकर्व-राहुल बनर्जी, कपिल जयंत तालुकदार और मंगल सिंह चंपिया। पुरुष कंपाउंड: सी श्रीथर, रतन सिंह, चेंगदा शेरपा और एम चिंग्बु सांग। महिला रिकर्व: रीना कुमारी, डोला बनर्जी, एल बोम्बाल्या देवी और रिमिल बिरुली।महिला कंपाउंड: झानू हंसदा, मंजुदा साय, वुरुषाली गोर्ले और भाग्यवती चानू।