सुपर वन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के विश्व खिताब बरकरार रखने की खबर मिलते ही चेन्नई स्थित उनके घर के टेलीफोन की घंटी लगातार बजने लगी और पूरे घर में खुशी का माहौल छा गया। आनंद ने विश्व विजेता बनकर पूरे देश को दिवाली का शानदार तोहफा दिया।
आनंद की माँ सुशीला अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। उन्होंने कहा कि मैं अब राहत महसूस कर रही हूँ।
वह पिछली बाजी में यह खिताब नहीं जीत पाया था, लेकिन आज उसने यह कर दिखाया। मुझे उम्मीद है कि जब वह स्वदेश लौटेगा तो उसका ठीक उसी तरह भव्य स्वागत होगा जैसा कि पिछले वर्ष हुआ था।
इस बीच अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने आनंद की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश ने दीपावली का तोहफा दिया है। हमें उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।
भारत के नंबर पाँच खिलाड़ी और ग्रैंडमास्टर संदीपन चंदा ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि आनंद शतरंज के किंग हैं। संदीपन ने कहा कि उन्होंने क्रैमनिक को बुरी तरह हराया। रूसी खिलाड़ी को अब इस मुकाबले से कई सबक सीखने होंगे।