शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कुंबले की हौसलाअफजाई से शतक बना

कुंबले की हौसलाअफजाई से शतक बना -
आईपीएल टू में गुरुवार को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन ठोंकने वाले बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा है कि उनके कप्तान अनिल कुंबले की हौसलाअफजाई ने ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।

मनीष ने कहा कि टीम बैठक में कुंबले ने मुझसे कहा कि मुझे ओपनिंग करनी है। उन्होंने कहा कि मुझे तुम पर विश्वास है और तुम उसके साथ न्याय करो।

19 वर्षीय मनीष के अनुसार कुंबले ने कहा कि विकेट अच्छी है और तुम उस पर जाकर रन बनाओ। उन्होंने अपने कोच रे जेनिग्ज को भी अपनी इस पारी का श्रेय देते हुए कहा कि कोच ने मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने को कहा था।

उन्होंने कहा जेनिग्स एक बेहतरीन कोच हैं। उन्होंने मुझसे अपना नैचुरल खेल खेलने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मुझे बेखौफ होकर खेलने को कहा।

गौरतलब है कि मनीष आईपीएल टू में दिल्ली डेयरडेविल्स के एबी डिविलियर्स के बाद शतक बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा इस आईपीएल टूर्नामेंट में शतक ठोंकने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

मनीष ने कहा कि वाकई यह अद्भुत है। मैंने सोचा था कि मुझे अच्छी पारी खेलनी है। जब मैं 87 के स्कोर पर पहुँचा तो मुझे लगा कि मैं शतक बना सकता हूँ। मैं जानता था कि मुझे ओपनिंग करने का मौका मिला है और बस मुझे इस अवसर को लपकना था जिसे मैंने दोनों हाथों से लपक लिया। मैं डिविलियर्स के बाद इस टूर्नामेंट में शतक लगाकर खुश हूँ।