शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गिलक्रिस्ट के ट्वेंटी-20 में 1000 रन पूरे

गिलक्रिस्ट के ट्वेंटी-20 में 1000 रन पूरे -
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 64 रन की पारी के दौरान ट्वेंटी-20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए।

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के नाम अब 38 मैचों में 28.80 की औसत से 1037 रन दर्ज हैं। वे आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 33.26 की प्रभावी औसत से 765 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं।

इसी मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने एसएम शोएब के एक ओवर में 23 रन बनाकर आईपीएल के दूसरे टूर्नामेंट में एक ओवर में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने आईपीएल टू की सबसे खर्चीली गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में दो विकेट लिए, लेकिन इसके लिए 52 रन खर्च कर डाले।