• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पोंटिग बेकार कप्तान:थॉमसन
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (20:29 IST)

पोंटिग बेकार कप्तान:थॉमसन

Ricky Ponting Australia | पोंटिग बेकार कप्तान:थॉमसन
पूर्व तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग बिल्कुल बेकार कप्तान हैं और उन्हें इस पद पर रहने का कोई हक नहीं है।

इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले ही थॉमसन ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि मैंने पोटिंग को 2004 में पहली बार कप्तानी करते हुए देखा था और पाँच साल में पोटिंग में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले थॉमसन ने कहा कि मैं अकेला नहीं हूँ जो सोचता हूँ कि पोटिंग अच्छे कप्तान नहीं हैं। हमारे देश में कई लोग ऐसा सोचते हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है हालाँकि पोटिंग क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तानी बिल्कुल अलग चीज है। टीम जब संकट में होती है, तब पोटिंग घबरा जाते हैं।

थॉमसन 8 जुलाई से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया को ही जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं। थॉमसन कहते हैं इंग्लैंड के पास अच्छा कप्तान है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।