मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

यूसुफ की पाक टेस्ट टीम में वापसी

यूसुफ की पाक टेस्ट टीम में वापसी -
पाकिस्तान के कलात्मक बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को इस माह के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए 15 सदस्सीय टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान टीम 29 जून से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

यूसुफ को गैर मान्यता प्राप्त लीग इंडियन क्रिकेट लीग से नाता तोड़ने के एक महीने बाद ही राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई।

यूसुफ के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान को अपने नेतृत्व में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीताने वाले कप्तान यूनिस खान का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रज्जाक और यूसुफ की मौजूदगी से पाकिस्तान टीम मजबूत होगी।

टीम इस प्रकार है- यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह उल हक, सलमान बट्ट, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद यूसुफ, शोएब मलिक, कमरान अकमल, अब्दुल रज्जाक, उमर गुल, सईद अजमल, मोहम्मद आमेर, दानिश कनेरिया, अब्दुल रऊफ, फवाद आलम, फैसल इकबाल।