• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. क्रिकेट को टी-20 ही बचा सकता है: लारा
Written By भाषा

क्रिकेट को टी-20 ही बचा सकता है: लारा

Cricket dying, needs T20 for survival: Lara | क्रिकेट को टी-20 ही बचा सकता है: लारा
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि क्रिकेट खत्म हो रहा है जिसे ट्वेंटी-20 ने नया जीवन दिया है और दर्शकों की इसमें दिलचस्पी लौटाई है। लारा ने त्रिनिदाद में एक संगोष्ठी में कहा कि क्रिकेट मर रहा है। मेरा मानना है कि ट्वेंटी-20 से इसे कई मायनों में फायदा होगा।

उन्होंने जमैका आब्जर्वर से कहा कि इस नए प्रारूप से दर्शकों की खेल में रुचि लौटी है। दर्शक और टीवी से ही खेल बने रहता है और मुझे खुशी है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट से यह संभव हुआ है।

एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज और इंडियन क्रिकेट लीग के लिए दो सत्र खेलने वाले लारा ने बल्लेबाजों से अपील की कि वे ट्वेंटी-20 क्रिकेट में गेंद को अंधाधुंध पीटने की बजाय नए शॉट्स ईजाद करें।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उन्हें अपनी तरकश में नए तीर डालने होंगे। उससे ही असल प्रतिभाएँ सामने आ सकेंगी। फिलहाल तो ताबड़तोड़ क्रिकेट में गेंद को बस किसी तरह पीटने का चलन हावी है।