• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बुकानन के बयान से कैब खफा

बुकानन के बयान से कैब खफा -
बंगाल क्रिकेट संघ ने कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की कप्तानी का मसला अनसुलझा रहने संबंधी बयान के लिए कोच ॉन बुकानन की आलोचना की है।

सीएबी के मुख्य चयनकर्ता संबरन बनर्जी ने एक लेख में कहा कि सौरव गांगुली की कप्तानी के मसले को अनसुलझा बताकर बुकानन ने वाहियात बात की है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल के देश से बाहर जाते ही बुकानन का ऐसा बयान आने से पता चलता है कि वे गांगुली को कितना नापसंद करते हैं।

बुकानन ने कहा था कि आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए अभी नाइटराइडर्स टीम की कप्तानी पर कोई फैसला नहीं हुआ है1 संवाददाता सम्मेलन में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली की अनुपस्थिति से भी लगा कि मामला कुछ गड़बड़ है।

प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से चर्चित गांगुली ने पिछले सत्र में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के स्वामित्व वाली इस टीम की बागडोर संभाली थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

बनर्जी ने कहा कि गांगुली ही नाइटराइडर्स टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं और वे कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि गांगुली गेंद तथा बल्ले दोनों से ही योगदान दे सकते हैं।