गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पीटरसन ने दी इस्तीफे की धमकी

पीटरसन ने दी इस्तीफे की धमकी -
इंग्लैंड क्रिकेट विवादों से घिरता नजर आ रहा है क्योंकि मीडिया रपटों में कहा गया है कि कप्तान केविन पीटरसन ने इस महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिएपूर्व कप्तान माइकल वॉन को शामिल नहीं किए जाने पर इस्तीफे की धमकी दे डाली है।

मीडिया ने कहा है कि पीटरसन का मानना है कि कोच पीटर मूर्स ने वॉन को नहीं चुनकर उन्हें धोखा दिया है।

पीटरसन ने इस मामले में ईसीबी अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क से आपात बैठक का समय माँगा है। मूर्स और चयनकर्ताओं ने इयान बेल और ओवैस शाह को टीम में बरकरार रखा है जिससे पीटरसन का पारा और चढ गया है।

'डेली मेल' के अनुसार पीटरसन क्लार्क से कहेंगे कि या तो मूर्स रहेंगे या वह। पीटरसन ने छुट्टियों के लिए अफ्रीका रवाना होने से पहले वॉन को टीम में शामिल करने की माँग की थी।

उन्होंने ॉन के प्रति पूरा समर्थन जताया था। पीटरसन का मानना है कि एशेज श्रृंखला जीतने के लिए उनकी टीम को वॉन की सख्त जरूरत है।