गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मुथैया मुरलीधरन 'चकर' हैं:गिलक्रिस्ट

मुथैया मुरलीधरन ''चकर'' हैं:गिलक्रिस्ट -
अपनी आत्मकथा में भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने अब श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर अपने तीर छोड़ते हुए आरोप लगाया कि स्पिन के महारथी मुथैया मुरलीधरन गलत तरीके से गेंद फेंकते हैं।

गिलक्रिस्ट की आत्मकथा 'ट्रू कलर्स ऑफ माई लाइफ' में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर श्रीलंका के अधिकारियों के दबाव में आकर मुरलीधरन को फायदा पहुँचाने के लिए खेल के नियमों में बदलाव करने का भी आरोप लगाया गया है।

गिलक्रिस्ट ने सवालिया लहजे में कहा कि मैंने इस विषय पर कई बार सोचा कि क्या मुरली चक करते हैं। फिर मुझे लगा कि हाँ वह ऐसा करते हैं। मैंने ऐसा कहा क्योंकि यदि आप खेल के नियम पढ़ेंगे तो पता चल जाएगा कि क्रिकेट के इतिहास में मुरली और कई अन्य खिलाड़ियों ने ऐसा किया है।

गौरतलब है कि मुरलीधरन की गेंदबाजी के तरीके पर सवालिया निशान लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उनकी हमेशा नोकझोंक होती रही है और यह 1999 में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के समय काफी तेज हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व विकेटकीपर ने अपनी आत्मकथा में मुरलीधरन के मशहूर 'दूसरा' पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आईसीसी ने इसे पूरी तरह परखे बगैर ऐसी गेंदबाजी को इजाजत दे दी।