गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (17:30 IST)

रणतुंगा ने कुंबले की प्रतिभा को सराहा

रणतुंगा ने कुंबले की प्रतिभा को सराहा -
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए कहा कि इस क्रिकेटर का जुझारुपन और संयमित आचरण युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श रोल मॉडल पेश करता है।

रणतुंगा ने कहा कि यदि कुंबले ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में पैदा हुए होते तो वह विश्व क्रिकेट में और भी अधिक मशहूर होते क्योंकि उनका क्रिकेट के दोनों स्वरुपों में शानदार रिकॉर्ड रहा है।

कुंबले के सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि कुंबले निश्चित तौर पर हर युवा क्रिकेटर के लिए सर्वश्रेष्ठ रोल मॉडल हैं।

गौरतलब है कि कुंबले ने कल यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुए टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

रणतुंगा ने कहा कि वह कुंबले से इस खेल से जुड़े रहने और भारतीय क्रिकेट को बुलंदी तक पहुँचाने में मदद की उम्मीद करते हैं।