भारतीय गेंदबाजों से सीख रहे हैं ब्रेट ली
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी गेंदबाजी में पैनेपन की कमी की बात स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि भारतीय पिचों पर सफल होने के लिए वे और उनके साथी फिरोजशाह कोटला में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीयों की गेंदबाजी का आकलन कर रहे थे। ली ने कहा कि पहले दो मैच में उनकी तकनीक नहीं चल पाई और इसलिए उन्होंने तीसरे मैच में कुछ नई चीज अपनाई और नागपुर में चौथे टेस्ट मैच में भी वे ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कुछ प्रयोग करने की कोशिश करेंगे। हमने पहले दो टेस्ट मैच में जो कुछ किया वह शायद यहाँ नहीं चल पाया। पिछले मैच में हमने भारतीयों की गेंदबाजी देखकर नई चीजें अपनाईं। कुछ अवसरों पर उन्होंने शार्ट पिच गेंद की और फिर गेंद आगे फेंककर बल्ले का किनारा लेने या पगबाधा आउट करने का प्रयास किया। ली और उनके साथी पहले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बेंगलुरु में उन्होंने 14, मोहाली में 13 और दिल्ली में 12 विकेट लिए लेकिन ली का मानना है कि उनके साथी 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं। हम इसे एशेज और उससे भी आगे तक बनाए रखना चाहेंगे। आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा। एक गेंदबाजी ग्रुप के रूप में हम 20 विकेट लेने से ज्यादा दूर नहीं हैं। यह अलग बात है कि भारत में इसके लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है। (भाषा)