• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वेलिंगटन (भाषा) , मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (13:17 IST)

ओरम नहीं जाएँगे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

चोट के कारण नाम वापस लिया

न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जैकब ओरम ने पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के आगामी दौरे से नाम वापस ले लिया।

चोट की समस्या के जूझ रहे ओरम हाल में बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में दर्द की शिकायत के बाद स्वदेश लौट गए थे।

क्रिकेट न्यूजीलैंड ने एक बयान में कहा कि एमआरआई स्कैन के अनुसार उन्हें गंभीर चोट नहीं है, लेकिन उनका अगले महीने न्यूजीलैंड के वेस्टइंडीज दौरे तक पूरी तरह फिट होना संभव नहीं है।