• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. जापानी तैराक कैमरा चोरी करते पकड़ाया
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (12:29 IST)

जापानी तैराक कैमरा चोरी करते पकड़ाया

जापानी तैराक कैमरा चोरी करते पकड़ाया - जापानी तैराक कैमरा चोरी करते पकड़ाया
इंचियोन। जापान के तैराक नाओया टोमिटा को इंचियोन पूल के पास से एक फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा चुराने की बात स्वीकार करने के बाद एशियाई खेलों से बाहर कर दिया गया। उनकी टीम ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

25 वर्षीय टोमिटा से पुलिस ने इस घटना के बारे में पूछताछ की और इस तैराक ने माफी मांगी। जापान ओलंपिक समिति (जेओसी) ने यह बात बताई और इसे अपनी आचार संहिता का ‘बहुत गंभीर उल्लंघन’ करार दिया।

जेओसी ने बयान में कहा कि जापानी ओलंपिक समिति को नाओया टोमिटा के गंभीर दुर्व्यवहार का पता चला है और उसे दल से बाहर करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जापानी दल को इंचियोन पुलिस ने शुक्रवार शाम 6 बजे इस बारे में सूचित किया कि टोमिटा पर पूलसाइड से एक कैमरा चुराने का संदेह था।

पुलिस जांच में सहयोग के लिए हमारे पास आई और वे टोमिटा को पुलिस स्टेशन ले गए, जहां टोमिटा ने स्वीकार किया कि उसने कैमरा चुराया है।
टोमिटा बुधवार को 100 मी ब्रेस्टस्ट्रोक के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 2010 में एशियाई खेलों और विश्व शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप दोनों में 200 मी ब्रेस्टस्ट्रोक खिताब जीता था। (भाषा)