गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (00:47 IST)

आनंद ने फ्रिडमैन को शिकस्त दी, अभिजीत को 6ठे दौर में मिली हार

आनंद ने फ्रिडमैन को शिकस्त दी, अभिजीत को 6ठे दौर में मिली हार - Viswanathan Anand
आइल ऑफ मैन (ब्रिटेन)। भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने शुक्रवार को आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के 6ठे दौर में जर्मनी के डेनियल फ्रिडमैन को हराया जबकि हमवतन अभिजीत गुप्ता को अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा।
 
 
गुरुवार तक संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे ग्रैंडमास्टर अभिजीत अमेरिकी खिलाड़ी के सामने चुनौती नहीं पेश कर सके और हार गए, वहीं बी. अधिबान ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला।
 
दुनिया के सबसे कठिन ओपन टूर्नामेंट के समाप्त होने में अब बस 3 दौर बचे हैं और 6 खिलाड़ी समान 5 अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं। फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव, पोलैंड के रोडोस्लॉ वोजटास्जेक, चीन के वांग हाओ, अजरबेजान के अर्कादिज नाईदिश्च तथा अमेरिका के जेफ्रे जियोंग और नाकामुरा संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
 
आनंद 4.5 अंक के साथ हमवतन अभिजीत और एसपी सेतुरमन के साथ संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर चल हैं। अन्य भारतीयों में विदित गुजराती को रूस के मिखैल एंटीपोव जबकि निहाल सरीन को इंग्लैंड के गावेन जोंस से शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीं सेतुरमन ने अमेरिका के ग्रेगरी कैदानोव को पराजित किया लेकिन अब अगले दौर में उनका सामना आनंद से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी टी-20 टीम से बाहर, पहली बार विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे