बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Velavan Senthil Kumar defeats Fourth seeded Pakistan player in Squash
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (13:14 IST)

INDvsPAK चौथी रैंक के पाक खिलाड़ी को इस भारतीय युवा ने थमाई एकतरफा हार

सेंथिलकुमार ने फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर जीता स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब

INDvsPAK चौथी रैंक के पाक खिलाड़ी को इस भारतीय युवा ने थमाई एकतरफा हार - Velavan Senthil Kumar defeats Fourth seeded Pakistan player in Squash
भारत के वेलावन सेंथिलकुमार ने रविवार को ऐस चैलेंजर टूर 12के 2024 स्क्वैश टूर्नामेंट में पाकिस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त नूर जमान को 3-0 (11-5, 11-6, 11-9) से हराकर खिताब जीता।

मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले गये इस टूर्नामेंट में 26 वर्षीय सेंथिलकुमार को पहले राउंड में बाई मिली और उन्होंने पाकिस्तान के तैयब असलम को सीधे गेम्स में हराकर अपना सफर शुरू किया।इसके बाद सेंथिलकुमार ने क्वार्टर-फाइनल में पाकिस्तान के नासिर इकबाल और सेमी-फाइनल में मलेशिया के अमीशेन्द्रज चंदारन को हराया।

छह भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी मलेशिया में ऐस चैलेंजर टूर 2024 में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, जिसमें दो पुरुषों के एकल और चार महिलाओं के एकल में शामिल थे।
पुरुषों की एकल स्पर्धा में अभय सिंह दूसरे दौर में मिस्र के यासीन शोहदी से 3-2 (11-9, 6-11, 11-9, 8-11, 8-11) से हार गए।महिलाओं के एकल टूर्नामेंट में आकांक्षा सलुंके, अनाहत सिंह, महक तलेती और उर्वशी जोशी ने हिस्सा लिया।

आकांक्षा सलुंके, जो पांचवीं वरीयता प्राप्त थीं, उन्हें सेमीफाइनल में मलेशिया की आइना आमनी से 3-0 (11-7, 11-5, 11-4) से हराया। युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह क्वार्टरफाइनल में आकांक्षा से सीधे सेटों में 3-0 (11-7, 11-6, 11-7) से हार गईं।

महक तलेती पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया की रेमाश्री मुनीआंडी से 3-0 (11-1, 11-1, 11-0) से हार गईं, जबकि उर्वशी जोशी ने दूसरे दौर में जगह बनाई और शीर्ष वरीयता प्राप्त आइफा अजमान से 3-0 (11-7, 11-6, 11-3) से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस