गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sudirman Badminton Cup Tournament, India China Badminton Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2017 (18:56 IST)

सुदीरमन बैडमिंटन कप के क्वार्टर फाइनल में चीन से हारा भारत

सुदीरमन बैडमिंटन कप के क्वार्टर फाइनल में चीन से हारा भारत - Sudirman Badminton Cup Tournament, India China Badminton Tournament
गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय दल का यहां सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में 10 बार के चैंपियन और शीर्ष वरीय चीन के हाथों क्वार्टर फाइनल में एकतरफा अंदाज में 0-3 की हार के साथ अभियान शुक्रवार को निराशाजनक अंदाज में समाप्त हो गया।
        
नौवीं सीड टीम इंडिया के लिए  बैडमिंटन की सुपरपावर चीन की चुनौती को पार करना पहले ही मुश्किल माना जा रहा था और दुर्भाग्य से शीर्ष वरीय टीम के सामने भारत कोई अपवाद साबित नहीं हो सका और पुरुष युगल, पुरुष एकल और मिश्रित युगल मैचों में हार झेलने के साथ उसने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 0-3 से गंवा दिया।
        
पहले मिश्रित युगल मैच में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसैराज रानिकरेड्डी की जोड़ी ने विश्व की दूसरे नंबर की जोड़ी लू काई और हुआंग याकियोंग के खिलाफ कड़ा संघर्ष पेश किया और एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले को तीन सेटों तक खींचा। हालांकि भारतीय जोड़ी को यह मैच 16-21, 21-13, 21-16 से गंवाना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड बरकरार रखने की करेंगे कोशिश : सरफराज अहमद