• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. seema punia, athlete, coach
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (18:40 IST)

सीमा के कोच को अभी हरी झंडी नहीं

सीमा के कोच को अभी हरी झंडी नहीं - seema punia, athlete, coach
नई दिल्ली। महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ के विवादास्पद कोच यूरी ओगोरादनिक ही नहीं बल्कि उक्रेन के एक अन्य कोच यूरी मिनयोका के नाम को भी अभी सरकार से हरी झंडी नहीं मिली है जिनके नाम की सिफारिश भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने चक्का फेंक की एथलीट सीमा पूनिया को कोचिंग देने के लिए की थी। 
एएफआई ने अन्य के अलावा उक्रेन के दो कोचों के नाम की सिफारिश की थी और खेल मंत्रालय सैद्वांतिक रूप से सहमत था। एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि यदि नियुक्तियों को मंजूरी नहीं मिलती है तो महासंघ खिलाड़ियों के अभ्यास को लेकर चिंतित है। 
 
उन्होंने कहा, ‘हम अब थोड़ा चिंतित हैं क्योंकि विश्व चैंपियनशिप (22 से 30 अगस्त को बीजिंग में) छह महीने के अंदर होनी है और रियो ओलंपिक में भी एक साल बचा हुआ है। मंत्रालय ने पांच जनवरी को संचालन समिति की बैठक में कोच के रूप में उनकी नियुक्ति को स्वीकार कर लिया था लेकिन मंजूरी संबंधी कोई आधिकारिक पत्र अब नहीं मिला है।’ (भाषा)